टक्कर के बाद CNG टैंकर में विस्फोट,20 से ज्यादा झूलसे, कई मौत..

आग की चपेट में यात्री बस के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आई, मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका

Desk

Breaking – सीएनजी गैस से भरे टैंकर और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई जिसके बाद सीएनजी टैंकर में विस्फोट हो गया, इस विस्फोट के बाद टैंकर में आग लग गई और यह आग सड़क से गुजर रही यात्री बस के साथ ही कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया, इस वजह से बड़ा हादसा हो गया और इसमें 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं अभी तक पांच लोगों की मौत हो गई है और मौत का आकड़ा बढ़ सकता है क्योंकि झुलसे हुए अधिकांश लोग की स्थिति गंभीर है.
यह भीषण हादसा राजस्थान राजधानी जयपुर में आज पहले सुबह हुई है. अजमेर रोड के भांकरोटा इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास CNG गैस से भरे एक टैंकर और ट्रक में टक्कर हुई, इससे CNG टैंकर में ब्लास्ट हो गया. इससे उसमें जबर्दस्त आग लग गई. टैंकर में यह ब्लास्ट पेट्रोल पंप के पास हुआ. इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे कई वाहन आ गए. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप घारण कर लिया. इससे वहां अफरातफरी मच गई.

आग की सूचना पर 20 से ज्यादा दमकलें मौके पर पहुंची और उस पर काबू पाने का प्रयास किया. आग ने टैंकर के आसपास खड़े और चल रहे करीब 15-20 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा जहां हुआ उसके ठीक पास में पेट्रोल पंप था. गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची.आग इतनी भीषण थी कि उसके लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी.

वही हादसे की सूचना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों के बारे में जानकारी ली उन्होंने स्थानीय जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को बेहतर इलाज का निर्देश दिया, इसके साथ ही राहत एवं बचाव कार्य को भी तेजी से निपटाने का निर्देश दिया है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment