BREAKING NEWS – बिहार में पहले चरण की सक्षमता परीक्षा देने वाले एक लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB )ने इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. और इस रिजल्ट में भी काफी संख्या में नियोजित शिक्षक असफल रहे हैं लेकिन खुशी की बात है कि ज्यादातर शिक्षकों ने परीक्षा पास कर ली है और अब वे जल्द ही राज्य कर्मी का दर्जा पा लेंगे.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सक्षमता परीक्षा में शामिल हुए कुल 148845 में से 13910 नियोजित शिक्षक सफल हुए हैं. उनकी सफलता की दर 93% से ज्यादा है. वहीं 6 फ़ीसदी से ज्यादा नियोजित शिक्षक इस परीक्षा में न्यूनतम अंक लाने में असफल रहे हैं और अब उन्हें फिर से दूसरी परीक्षा में शामिल होना होगा.
परीक्षा में शामिल हुए नियोजित शिक्षक आज आधी रात के बाद अपना रिजल्ट बीएसईबी के साइट पर ऑनलाइन देख सकेंगे.इसके लिए संबंधित नियोजित शिक्षकों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंट्री करने के बाद परीक्षाफल दिख जाएगा.
बीएसईबी द्वारा जारी सूचना किस प्रकार है-