Desk:-Pm नरेन्द्र मोदी के करीबी अभिनेता अक्षय कुमार अब भारत की नागरकिता लेगें और इसके लिए वे जल्द ही आवेदन करने वालें हैं..इसका खुलासा खुद अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है.
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने फिल्म के साथ ही निजी जिंदगी के बारे में बातें की.कनाडा की नागरकिता के सवाल के जवाब में अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हौने एक विशेष परिस्थिति में कनाडा की नागरकिता ली थी.इस परिस्थिति की चर्चा करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि 90 के दशक में उनकी फिल्मी कैरियर के शुरूआत दौर में उनकी 15 फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई थी..उनके सामने आगे का रास्ता कठिन नजर आ रहा था.ऐसे में कनाडा में रह रहे मेरे एक मित्र ने वहां बुलाया था.इसके लिए उन्हौने कनाडा जाकर वहां की नागरकिता ली थी.इस बीच उनकी दो बाकी फिल्में हिट हो गयी जिसके बाद उसी दोस्त ने फिर से भारत लौट कर काम करने को कहा था और उसके बाद वे भारत लौट आयें हैं.तबसे लगातार यहां काम कर रहें हैं और यहां के लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है.
अक्षय कुमार ने कहा कि उन्हें जीवन में जो मिला है ..वह भारत से ही मिला है..इसलिए जब कोई बिना वजह जाने कनाडा के नागरिक होने की बात कहता है तो उन्हें बुरा लगता है.इसलिए अब उन्हौने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन किया है.
बतातें चलें कि अक्षय कुमार ने बॉलीवुड मे कई हिट फिल्में दी है.वे कई तरह की समाजिक जागरूकता वाले कार्यक्रम में बढा चढकर हिस्सा लेतें हैं.उन्हौने पीएम मोदी का खास इंटरव्यू किया था,जो अधिकांश टीवी न्यूज चैनलों पर प्रसारित हुआ था.पीएम मोदी से उनके आम खाने को लेकर किया गये सवाल पर देश में काफी वाद-विवाद हुआ था जिसमें उन्हौने पीएम से पूछा था कि वे आम काटकर खाते हैं या चूस कर….पीएम मोदी की अपील में कोरोना काल में पीएम केयर फंड में उन्हौने करोड़ों रूपया दान किया था.
अक्षय कुमार अक्सर कनाडाई नागरकिता की वजह से विरोधियों के निशाने पर रहतें हैं.इसलिए अगर वे भारतीय नागरकिता लेतें हैं..तो निश्चित रूप से ये उनके लिए सेने पे सुहागा का तरह होगा