चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, Bihar के दो जिलों के DM और SP को हटाया

Desk
By Desk

Election Desk – लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच इलेक्शन कमीशन ने बिहार के इस और आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ पर बड़ी कार्रवाई की है.चुनाव आयोग ने नवादा और भोजपुर के जिलाधिकारी और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया है.

इस संबंध में चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है और भोजपुरी एवं नवादा जिले के डीएम एवं एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है. दोनों जिले के एसपी और दम अपने जूनियर अधिकारी को चार्ज देंगे, पर चार्ज लेने वाले अधिकारी किसी भी तरह का चुनावी कार्य को लेकर आदेश जारी नहीं करेंगे. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव से हर एक पद के लिए तीन-तीन नामों की लिस्ट भेजने को कहा है जिसमें से चुनाव आयोग अंतिम रूप से फैसला करेगा. चुनाव आयोग ने यह भी निर्देश जारी किया है कि अधिकारियों की जो लिस्ट भेजी जाए उनके खिलाफ विजिलेंस क्लीयरेंस भी होना चाहिए.

बताते चलें कि भोजपुर के डीएम राजकुमार, sp प्रमोद कुमार यादव, नवादा के डीएम आशुतोष वर्मा हैं और एसपी के.अम्बरीश राहुल हैं.इन चारों को हटाने का आदेश चुनाव आयोग ने दिया है.पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने पद से हटा दिया है.

Share This Article