Positive News
सपनों को दे नई उड़ान

नागपंचमी के अवसर पर 20 अगस्त को चौरसिया दिवस समारोह:शिक्षा और राजनीतिक भागेदारी पर चर्चा

नाग को अपना अराध्य देवता मानता है चौरसिया समाज

चौरसिया समाज से जुड़े कई हस्तियों ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का बढ़ाया है मान

patna- नाग पंचमी के अवसर पर चौरसिया दिवस समारोह का आयोजन राजधानी पटना के IMA हॉल में आयोजित की जा रही है. बिहार प्रदेश आदर्श चौरसिया महासभा द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में बिहार के हजारों चौरसिया परिवार के सदस्य को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है इस समारोह में चौरसिया समाज के अलग-अलग उपनाम एवं टाइटल से जाने जाने वाले सभी जातियों एवं उपजातियां को आमंत्रित किया गया है और सम्मेलन में आपसी एकता, समाज में शिक्षा को बढ़ावा एवं राजनीतिक भागीदारी पर चर्चा होनी है. इस चर्चा में चौरसिया समाज से जुड़े हुए राजनीतिक, सामाजिक समेत अन्य क्षेत्र के लोग शामिल हो रहे हैं.


बताते चलें कि चौरसिया परिवार नाग देवता को अपना इष्ट देवता मानता है और नागपंचमी के दिन वह नाग देवता की विशेष रुप से पूजा एवं अराधना करता है।यह वैश्य समाज से आता है और पान की खेती एवं बिक्री इसका पारंपरिक पेशा है।इस समाज के कई लोगों ने राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
नाग पंचमी के दिन आयोजित हो रहे चौरसिया सम्मेलन में शामिल होने के लिए बिहार प्रदेश आदर्श चौरसिया महासभा द्वारा एक पंपलेट जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है कि बिहार प्रदेश आदर्श चौरसिया महासभा पटना के समस्त पदाधिकारी एवं कार्य करने के सदस्यों की ओर से स्वजातीय परिवार को नाग पंचमी पर्व एवं चौरसिया दिवस की बधाई .आगे इसमें लिखा गया है कि इस अवसर पर स्वजातियों के बीच परस्पर सद्भाव, सामाजिक समरसता एवं भावी पीढ़ी में शिक्षा के प्रति अभिरुचि लाने एवं अन्य कई पावन उद्देश्य के तहत अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली के तत्वाधान में चौरसिया दिवस समारोह का आयोजन 20 दिसंबर 2023 को पटना के आईएमए हाल में आयोजित किया गया है .इसलिए आप परिवार सहित कार्यक्रम में पधारे और चौरसिया दिवस पर आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. इसमें आगे लिखा गया है कि चौरसिया समाज को ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक भागीदारी मिले इसके लिए हम सभी को आपसी मतभेद भुलाते हुए आपस में एकता लानी चाहिए इसके लिए तमाम तमोली ,नागवंशी, मंडल ,चौरसिया, भगत ,मोदी, साहू ,राउत, तिवारी एवं अन्य उपनाम धारण करने वाले सभी चौरसिया समाज के लोगों को एक मंच पर आकर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए, तभी हमारा चौरसिया समाज सही दिशा में अग्रसर होकर लाभान्वित हो सकेगा.

इस सम्मेलन को लेकर व्यापक तैयारी की गई है और सम्मेलन के लिए एक आयोजन समिति भी बनाई गई है जिसमें पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया, एमएलसी रामचंद्र भारती, कुंज बिहारी लाल चौरसिया, पूर्व आईपीएस चंद्रशेखर आजाद, इंजीनियर आरके प्रसाद, रामजी प्रसाद चौरसिया, प्रह्लाद चौरसिया, इंजीनियर दीपक चौरसिया,पत्रकार अरुण चौरसिया समेत कई लोगों को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई है. इसमें दीघा के विधायक संजीव चौरसिया को कार्यक्रम का संयोजक और सुभाष चौरसिया को सह संयोजक बनाया गया है जबकि प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एमपी प्रियदर्शी सम्मेलन के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More