Desk– IIT-JEE की तैयारी में लगे बिहार के एक और छात्र ने राजस्थान के कोटा में खुदकुशी कर ली है. खुदकुशी का यह इस साल का 17 वां केस है.
बिहार के वैशाली जिले का 16 वर्षीय लड़का शुक्रवार को कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला। छात्र आठ महीने पहले जेईई परीक्षा की तैयारी करने कोटा आया था.बता दें कि यह घटना तब हुई जब छात्रावास के कमरे में पंखे में आत्महत्या को रोकने के लिए एंटी-हैंगिंग डिवाइस लगी हुई थी।
जानकारी के अनुसार पुलिस मैं आत्महत्या का संदेह जाता है, हालांकि मौके से कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
विज्ञान नगर थाने के सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश मीना ने बताया कि बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला 16 वर्षीय 11वीं कक्षा का छात्र था और इस साल 7 अप्रैल से कोटा में एक कोचिंग संस्थान में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था। उन्होंने बताया कि लड़का शुक्रवार को अपने छात्रावास के कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है परिजनों को सूचित कर दिया गया है.बताते चलें कि कोटा में नवंबर में भी एक छात्र ने जान दे दी थी.मध्य प्रदेश के अन्नूपुर निवासी 18 वर्षीय विवेक कुमार ने आत्महत्या कर ली थी।
गौरतलब है कि राजस्थान का कोटा आईआईटी-जेईई और मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों का मुख्य केंद्र बन गया है,यहां देशभर से छात्र आकर आईआईटी-जेईई और मेडिकल की तैयारी करते है, इस बीच छात्र-छात्राओं का आत्महत्या करने की घटना में भी यहां बढ़ोतरी हुई है, इसमें कई बार छात्रों का प्रतियोगिता परीक्षा में असफल हो जाना या फिर पढ़ाई को लेकर अत्यधिक दबाव या फिर प्रेम प्रसंग आत्महत्या की मुख्य वजह के रूप में सामने आई है. इस साल यह 17 वां मामला दर्ज किया गया है वहीं पिछले साल 2023 में 26 आत्महत्या की घटनाएं दर्ज की गई थी.
IIT की तैयारी करने बिहार से कोटा गए एक और छात्र की मौत, जानें वजह..
कोटा में इस साल अभी तक 17 छात्र-छात्राओं के मौत का केस दर्ज किया गया है जबकि पिछले साल 2023 में 26 मामले दर्ज किए गए थे. I
Leave a Comment
Leave a Comment