Desk – महापर्व छठ को लेकर बिहार समेत देश भर के अलग-अलग इलाकों में हर्ष और उल्लास का माहौल है. आज छठ व्रत ने भगवान भास्कर के अस्तगामी स्वरूप को अर्घ दिया. इस दौरान पटना के गंगा घाटों के साथ ही बिहार के अलग-अलग इलाकों में धार्मिक वातावरण देखा गया. विभिन्न नदियों के घाट तालाब सरोवर के साथ ही गांव में कुंड बनाकर छठ का अर्घ्य दिया गया. कल सुबह उदय गांव में सूर्य को आगे देने के बाद महापर्व छठ का समापन होगा. पटना के गंगा घाट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथी इस बार बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस माह पर में शामिल हुए.
छठ महापर्व की कुछ झलकियां तस्वीरें के जरिए –