राजधानी पटना में 24 पुलिसकर्मी एक साथ निलंबित, जानें वजह..

जांच के बाद ट्रैफिक SP ने की कार्रवाई

Desk

Patna:-  लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ राजधानी पटना में बड़ी कार्रवाई हुई है। ट्रैफिक SP ने एक साथ 24 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है, इसके बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार सस्पेंड किए गए सभी सिपाही ट्रैफिक पुलिस से जुड़े हुए हैं. इनमें 19 महिला और 5 पुरुष सिपाही हैं. इन पर आरोप है कि चेतावनी के बावजूद ये ड्यूटी पर देर से पहुंच रहे थे। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी पटना एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में तैनात थे।

बताते चलें कि पटना की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए दो शिफ्टों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पहली शिफ्ट सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक के लिए है. ट्रैफिक एसपी को लगातार कहीं पुलिसकर्मियों के विलंब से आने की सूचना मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जांच करवाई थी और जांच में विलम्ब से अटेंडेंस बनाने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद ट्रैफिक SP में यह कार्रवाई की है और एक साथ 24 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Share This Article
Leave a Comment