Breaking :- दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी और 8 फरवरी को इसका परिणाम आएगा.इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयोग पर उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया.राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव परिणाम के आधार पर प्रक्रिया पर सवाल उठाना सही नहीं है. कई ऐसे आरोप चुनाव आयोग पर लगाए जाते हैं जिससे काफी दुख होता है.
बताते चलें कि पिछले दो चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा में भारी बहुमत मिली थी. 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से आम आदमी पार्टी को 67 सीट मिली थी जबकि 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटे मिली थी. मोदी सरकार की तरह आम आदमी पार्टी भी लगातार सत्ता में आने का दावा कर रही है. वहीं भाजपा भी इस बार आम आदमी पार्टी से सत्ता छीनना चाहती है. उसे लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत मिल रही है लेकिन पिछले दो विधानसभा में चुनाव में वह पिछड़ जा रही है. कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली है इसलिए इस बार वह अपना खाता खोलने के लिए प्रयासरत है. सबसे हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली बनने जा रही है जहां से आम आदमी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुके हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा, 5 फरवरी को वोटिंग
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने घोषणा करते हुए कई सवालों का भी जवाब दिया.
Leave a Comment
Leave a Comment