आंदोलनकारी BPSC अभ्यार्थियों से मिलने रात में ही पहुंच गए तेजस्वी यादव, जानें क्या कहा..

तेजस्वी ने कहा-आप एक कदम चलेंगे तो हम आपके साथ चार कदम चलने को तैयार हैं.

Desk

Patna -,70 वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को फिर से करने की मांग को लेकर काफी संख्या में अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में लगातार धरना दे रहे हैं, इन अभ्यर्थियों की मांग का बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी समर्थन किया है.

तेजस्वी यादव शनिवार की की देर रात धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से मुलाकात के और उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया. इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखाकि प्रस्तावित कार्यक्रम भागलपुर जाने की बजाय देर रात कटिहार से सीधा BPSC अभ्यर्थियों के धरना स्थल गर्दनीबाग, पटना पहुंच उनसे मुलाकात कर उनकी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना।

हम लोग पूरी तरह से परीक्षार्थियों के समर्थन में है। हमने आंदोलनरत छात्रों को कहा कि आप लोग एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा।

हम सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद्द हो। लोगों को न्याय मिले ईमानदार छात्र हैं जो पढ़ लिखकर आए हैं काबिल हैं उनके साथ इंसाफ होना चाहिए, छात्र यहाँ सरकार की लाठी-थप्पड़ खाने नहीं आए है। हम यहां राजनीति करने नहीं बल्कि छात्रों के वर्तमान और भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

बताते चलें कि इस परीक्षा को लेकर बीपीएससी ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी है और उसके लिए नई तिथि की घोषणा भी कर दी दी है, पर कई छात्रों की मांग है कि पूरी परीक्षा रद्द करके फिर से ली जाए, जबकि बीपीएससी अन्य परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी होने से साफ इनकार कर रहा है.

Share This Article
Leave a Comment