झारखंड में हेमंत सोरेन कैबिनेट का हुआ विस्तार,जाने किसे मिला मौका

28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की ली थी शपथ

Desk
By Desk

Ranchi – आज शाम 5:30 बजे महाराष्ट्र के नए सीएम के रूप में देवेंद्र फडणवीस शपथ लेने वाले हैं इससे पहले आज दोपहर में ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कैबिनेट का विस्तार किया और 11 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.
राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने 11 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मंत्रिमंडल विस्तार में पांच पुराने चेहरे को जगह मिली है जबकि 6 नए लोगों को मंत्री बनने का मौका मिला है. इसके साथ ही स्टीफन मरांडी को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कैबिनेट के कुल मंत्रियों की संख्या 12 हो गई है.

जिन मंत्रियों को आज शपथ दिलाई गई है उनमें झारखंड मुक्ति मोर्चा से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, हफीजुल हसन, सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो और चमरा लिंडा शामिल हैं,जबकि कांग्रेस से दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, राधाकृष्ण किशोर और शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाया गया है वहीं राष्ट्रीय जनता दल से संजय प्रसाद यादव को कैबिनेट में जगह दी गई है.

राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे.
बताते चलें कि इससे पहले हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी उस दौरान इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे थे. उसके बाद से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा हो रही थी और आज 11 मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई गई है.

कैबिनेट में छह नए और पांच पुराने चेहरे हैं.  नए मंत्रियों में राधाकृष्ण किशोर, सुदिव्य सोनू, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद, शिल्पी नेहा तिर्की और संजय यादव शामिल हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन में इस बार आठ महिलाएं चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. इनमें से दो को कैबिनेट में जगह मिली है. कैबिनेट में राज्य के पांचों प्रमंडलों को प्रतिनिधित्व दिया गया है.

Share This Article