BREAKING:चुनाव से पहले कर्मचारियों को होली का तोहफा
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 46 फ़ीसदी से बढ़ाकर 50 किया.
Desk :-लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रही है और आम लोगों के साथ ही केंद्रीय कर्मचारी को तोहफा दे रही है इस करिए मैं केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए चार फ़ीसदी बढ़ा दिया है और यह बढ़ी हुई राशि जनवरी 2024 से ही मिलेगी यानी आने वाले दिनों में एरियर का भी भुगतान किया जाएगा.
इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रालय की तरफ से सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया गया है इस आदेश में दिए 46 फीसदी से बढ़कर 50 फ़ीसदी कर दिया गया है. वित्त मंत्रालय के इस आदेश का लाभ सेना,रेलवे समेत अन्य कई विभागों के कर्मचारियों को मिलेगा.
बताते चलें कि इससे पहले जुलाई 2023 में भी केंद्र सरकार ने चार फीसदी डीए में बढ़ोतरी की थी. उस समय सातवें वेतन आयोग में 42 फ़ीसदी से बढाकर 46 किया गया था और अब 46 फ़ीसदी से बढ़कर 50 फ़ीसदी किया गया है.
वित्त विभाग की अधिसूचना किस प्रकार है-
Comments are closed.