7 IPS अधिकारियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Desk
By Desk

Patna- बिहार कैडर के 7 प्रशिक्षु ips अधिकारियों ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान पुलिस विभाग के महानिदेशक समेत कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. 7 आईपीएस अधिकारियों में तीन 2020 बैच के और 4 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.

 


मुलाकात के दौरान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने इन अधिकारियों से कहा है कि वे लोक सेवक हैं और इसे ध्यान में रखकर लोगों के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि एक अच्छा व्यक्ति ही अच्छा पदाधिकारी हो सकता है। उन्होंने कहा कि आम जन के साथ उनका व्यवहार अच्छा होना चाहिए तथा उन्हें समाज एवं देश की दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के प्रति सजग रहना चाहिए।
राज्यपाल ने प्रशिक्षु पदाधिकारियों से उनकी अन्य क्षमताओं एवं रूचियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने को कहा ताकि जीवन में एकरसता नहीं आये और कार्य में उत्साह बना रहे।
राज्यपाल ने प्रशिक्षु पदाधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

वहीं मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आप लोग एक बेहतर प्रशासक बनकर आमजन की सेवा करेंगे.

 

राज्यपाल और  मुख्यमंत्री से मुलाकात क्रम में  शिखर चौधरी (2020), अपराजित (2020 )  वैभव चौधरी (2020),  सोनाक्षी सिंह (2021),  भानु प्रताप सिंह (2021),  परिचय कुमार ( 2021 ) एवं  दीक्षा (2021) ने अपनी ट्रेनिंग के दौरान जिले में किये गये कार्यों के संबंध में अपना-अपना अनुभव साझा किया.

 

TAGGED:
Share This Article