Desk:- चोरी के आरोपी की थाना के हाजत में फंदे से लडटका हुआ शव मिला है जिसके बाद बवाल मचा हुआ है, सीनियर अधिकारी ने लापरवाही के आरोप में थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है.
यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस ने चोरी के आरोप में 3 फरवरी को चंद्रभान गांव से शिवम कुमार को गिरफ्तार किया था. आज सुबह शिवम का पुलिस हाजत में फंदे से लटका हुआ शव मिला है . मृतक शिवम का पैर जमीन में सटा हुआ था. इसकी सूचना मिलने के बाद परिजन और आसपास के लोग थाना परिसर में घुसकर हंगामा करने लगे. सूचना के बाद मौके पर डीएसपी पहुंचे तो लोगों ने उन्हें भी खदेड़ दिया. एक महिला सिपाही का राइफल छीनने की कोशिश की गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पिटाई की जिससे शिवम की मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मियों का कहना है कि उसने आत्महत्या कर लिया.

पूरे मामले को लेकर जिले के सीनियर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. कांटी थाना के अध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में युवक खुद को फांसी लगाता हुआ दिख रहा है, पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही भी सामने आई है और इसके लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.