अगले जनम मोहे सौतेली मां न दिहो, 8 साल के मासूम की दर्दनाक दास्तान..

शादी के महज दो माह बाद ही बक्सर में एक मां ने अपनी सौतेली मासूम बेटी की निर्मम हत्या कर दी..

Desk

Desk:- गांव देहात में बड़े बुजुर्ग अक्सर कहते हैं कि किसी भी बच्चे को सौतेली मां से पाला ना पड़े, क्योंकि अधिकांश सौतेली मां अपने सौतेले बच्चों को प्यार से ज्यादा तिरस्कार ही करती है इसका एक उदाहरण बिहार के बक्सर में देखने को मिला है जहां नवंबर 2024 में शादी के बाद सौतेली मां बन कर आई एक महिला 3 महीने भी अपनी 8 साल की मासूम सौतेली बेटी को बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसकी निर्मम हत्या कर दी. उसने खुद के बचाव के लिए गांव में बच्ची के गुम होने की झूठी खबर फैला दी, उसने दूसरे प्रदेश में काम कर रहे अपने पति से भी झूठ बोला, लेकिन अब उसका पाप सामने आ गया है और ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

यह पूरा मामला बक्सर जिले के डुमरांव के भोजपुर गांव की है. इस गांव के रहने वाले पप्पू गोंड गाजियाबाद में रहकर काम करते हैं उनकी पहली पत्नी की मौत कोरोना कल में हो गई थी. उनकी 8 साल और 4 साल की दो बेटी रिया और आंचल थी जिसकी परवरिश के लिए उन्होंने नवंबर 2024 में सीमा देवी से दूसरी शादी की थी. शादी के समय सीमा को अपने दोनों बच्चों के बारे में बता दिया था और उसकी अच्छी परवरिश का आश्वासन सीमा ने शादी के समय दिया था, लेकिन शादी के बाद घर आने के साथ ही सीमा देवी का व्यवहार अपने दोनों सौतेली बेटी के प्रति काफी रूखापन रहा, दोनों बेटियों से प्रेम के बजाय वह अंदर ही अंदर नफरत करती थी. मिली जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को जब रिया आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर आई तो सीमा ने उसे पानी मांगा. गिलास में पानी लाने के दौरान थोड़ा पानी जमीन पर गिर गया जिससे सीमा नाराज हो गई और फिर गुस्से में रिया के साथ निर्मम तरीके से मारपीट की और उसका गला दबा दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, मौत को छुपाने के लिए सीमा ने शव को जलाने का प्रयास किया लेकिन पूरी तरह से शव नहीं जलने पर एक बोरे में बंद करके रख दिया, ताकि रात के अंधेरे में उसे बाहर ठिकाने लगाया जा सके. सौतेली मां की यह सारी करतूत चार साल की मासूम आंचल देख रही थी.

इस दौरान फोन पर जब पति पप्पू ने अपनी बड़ी बेटी रिया से बात करने को कहा तो सीमा ने कहा कि वह सो रही है बाद में बात कर देंगे, बाद में वह बोली कि रिया कहीं गुम हो गई है जिसको खोज रहे हैं. सीमा ने रिया के गुम होने की सूचना आसपास दे दी जिसके बाद रिया के चाचा गोलू कुमार उसे आसपास ढूंढने लगे, उसके बाद वह अपनी भाभी सीमा से इसके बारे में विशेष पूछताछ करने लगे तो सीमा का व्यवहार काफी बदला हुआ नजर आया जिससे गोलू को उन पर शक हुआ और फिर घर में ही हुए खोजबीन करने लगे तो बोर में बंद रिया का शव मिला. इस दौरान लोगों की भीड़ भी वहां जुट गई और फिर सभी ग्रामीणों ने सीमा को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रिया के अधजले शव को जब्त कर लिया और आरोपी सौतेली मां सीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले की जानकारी गाजियाबाद में काम कर रहे हैं रिया के पिता पप्पू को दी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके मैं गम का माहौल है, और ग्रामीण आप सीमा देवी को सबसे सख्त सजा देने की मांग पुलिस से कर रहे हैं ताकि फिर से कोई मां के नाम को कलंकित न करें.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment