केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के दो नेताओं की जहरीली शराब से मौत

कुछ दिन पहले ही छपरा और सिवान में जहरीली शराब से 50 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत

Desk
By Desk

Desk– बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है इस बार जहरीली शराब से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास के दो नेता चपेट में आए हैं दोनों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है.
यह मामला मधुबनी जिले से आया है जहां बिस्फी प्रखंड में लोजपा रामविलास पासवान के प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान और आईटी सेल के जिला प्रवक्ता अमरजीत कुमार यादव की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. प्रखंड अध्यक्ष रहे ललितेश्वर की पत्नी ने बताया कि मंगलवार की रात में वे शराब पीकर आए थे उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां से फिर रेफर कर दिया गया.और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने ललितेश्वर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और रिपोर्ट का इंतजार कर रही है,
, जबकि अमरजीत के परिजनों ने सब का अंतिम संस्कार कर दिया.

मधुबनी पुलिस अभी मौत को संदिग्ध मान रही है और जहरीली शराब से मौत को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कर रही है पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा वहीं मृतक के परिवार और आसपास के लोग जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे हैं.

Share This Article