बर्थडे मना कर लौट रहे तीन दोस्तों की एक साथ मौत..

नवादा में डंपर और बाइक की हुई जोरदार टक्कर

Desk
By Desk

Desk:- फ्रेंड का जन्मदिन मना कर वापस लौट रहे तीन दोस्तों की एक साथ मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.तीन दोस्तों की मौत सड़क हादसे में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में कचना मोड़ के पास डम्पर और बाइक की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें बाइक पर सवार तीनो युवकों की मौत हो गई है। तीनों युवक आपस में दोस्त थे और एक ही बाइक से कचना मोड़ के समीप बिशनपुर गांव के अपने एक अन्य दोस्त का जन्मदिन मना कर कार्यक्रम से लौट रहे थे।

मृतकों की पहचान पकरीबरावां के शांति नगर मोहल्ला निवासी अमित कुमार,राजू कुमार और शेखपुरा जिले के सुकमा गांव निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है।हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब उनकी बाइक को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमित और राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल विकास को पहले पकरीबरावां अस्पताल और फिर नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

TAGGED:
Share This Article