मुंडन समारोह की खुशी मातम में बदली, एक बच्चे समेत 4 की मौत,14 घायल

यात्रियों से भारी ऑटो को ट्रक ने पीछे से मारा जोरदार टक्कर

Desk
By Desk

Desk :- मुंडन समारोह की खुशी मातम और चीत्कार में बदल गई. एक ही परिवार से जुड़े एक मासूम बच्चे और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 14 गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से चार की स्थिति काफी गंभीर है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के दाउदपुर गांव निवासी नारायण महतों के 6 वर्षीय बेटे कार्तिक कुमार का मुंडन था. मुंडन समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ ही रिश्तेदार भी पहुंचे थे. ये सभी एक ऑटो से कैमूर के गुप्ता धाम गए हुए थे और वहां मुंडन समारोह आयोजित करने के बाद सभी वापस लौट रहे थे. वापसी के दौरान भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के आरा बक्सर नेशनल हाईवे के शाहपुर गांव के पास ऑटो का तेल खत्म हो गया जिसके बाद ड्राइवर वहां से उतरकर तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप के पास गया था और ऑटो को सड़क किनारे खड़ा कर दिया.इसी दौरान तेज रफ्तार से आई एक ट्रक ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया और वह गड्ढे में पलट गया इसकी वजह से 7 साल के एक बच्चे और तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से चार की स्थिति काफी गंभीर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची शाहपुर थाने के पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.वहीं इस हाथ से के बाद परिवार में चीत्कार मचा हुआ है कई लोग गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती हैं वहीं जो अन्य बच्चे हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल है क्योंकि मुंडन समारोह की खुशी परिवार के साथ ही कई रिश्तेदारों के लिए मुसीबतों का पहाड़ लेकर आ गई है.

Share This Article