23 अप्रैल को होनी थी शादी, और 8 मार्च को दूल्हे की हो गई मौत..

रेलवे में ट्रैकमैन के रूप में काम करता था मनीष, जिसकी शादी हाल ही में तय हुई थी.

abhishek raj

Desk:- 23 अप्रैल को शादी की तारीख तय हो गई थी दूल्हे के लिए कपड़े का ऑर्डर भी दे दिया गया था और खरीदारी भी शुरू कर दी गई थी लेकिन इस शादी से पहले ही दूल्हे की जान चली गई, अब दूल्हे के परिवार के साथ ही होने वाले दुल्हन के परिवार में भी मातम छाया हुआ है.
दरअसल 23 अप्रैल को दूल्हा बनने वाला मनीष रेलवे में ट्रैकमैन के रूप में काम करता था. वह मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गांव का रहने वाला था पिछले 3 साल से वह ट्रैकमैन के रूप में काम कर रहा था. आज मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर ट्रैक का काम चल रहा था. सभी कर्मचारियों के साथ मनीष भी इस काम में जुटा हुआ था तभी एक पत्थर उड़ कर उसके सिर और दाई आंख पर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सहकर्मियों ने आनन-फानन में SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया, पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मनीष के अचानक मौत की सूचना मिलने पर परिवार वालों को पहले तो विश्वास नहीं हुआ लेकिन हकीकत जानने के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. अपने बेटे की शादी की तैयारी में जुटी मां का रो-रो कर बुरा हाल है वह बार-बार बेहोश हो जा रही है, वही परिवार के अन्य लोग भी काफी दुखी हैं. मनीष के मौत की यह सूचना अब उसके होने वाले दुल्हन के परिवार में भी मिल गई है और वहां भी मातम छाया हुआ है. दुल्हन के परिवार वालों ने भी शादी के लिए बहुत कुछ तैयारी कर ली थी, लेकिन अब यह सारी तैयारी किसी काम की नहीं रह गई.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment