16 साल की बेटी की शादी 52 साल के बुजुर्ग से करवा दी:जानिए नाबालिग दुल्हन की दुखभरी कहानी
बेटी पढ़ना चाहती थी, पर पैसे के लोभ और सौतेली मां के दबाव में पिता ने बेटी का जीवन किया बर्बाद
Desk- 16 साल की नाबालिग लगातार कहती रही कि पिताजी मुझे अभी पढ़ना है .मेरी शादी की उम्र अभी नहीं हुई है .इसके बावजूद नाबालिग के पिता उसे घूमाने के बहाने घर से बाहर ले गए और बाहर ही एक मंदिर में शादी करवा दी. शादी भी वैसे लड़के से करवा दी जिसके बारे में कोई लड़की सोच भी नहीं सकती थी.
उसके पिता ने अपने 16 साल की बेटी की शादी 52 साल के एक बुजुर्ग से करवा दी और वह भी महज इसलिए कि उस बुजुर्ग ने शादी बदले में पैसे देने का आश्वासन दिया था. यानी कह सकते हैं कि पिता ने अपनी बेटी को पैसे की लालच में बेच दिया क्योंकि उस पिता को अपना लोन चुकाने के लिए पैसे की जरुरत थी.
शादी के कुछ दिन बाद ही उस नाबालिग के साथ ससुराल में प्रताड़ना शुरू हो गई जिससे परेशान होकर वह ससुराल से चुपके से फरार हो गई और अभी न्याय के लिए डर-डर की ठोकरे खा रही है. पुलिस और प्रशासन के रवैये से निराश उस नाबालिग दुल्हन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी दी है.
सोसल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में नाबालिग कह रही है कि मेरे पिता ने लोन चुकाने के लिए मेरी शादी जबरदस्ती एक अधेड़ व्यक्ति से कर दी है.मुझे अभी पढ़ना है…कोई मुझे इंसाफ दिलाओ वरना मैं अपनी जान दे दूंगी. मेरी उम्र महज 16 साल है और मेरे पति की उम्र 52 वर्ष है.मैं जहां एक तरफ शादी भी नहीं करना चाहती थी वहीं शादी के बाद पति और ससुराल वाले की प्रताड़ना अब सहन नहीं हो रही है. इसलिए अब मैं जिंदा नहीं रहना चाहती हूं।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग झारखंड के गोड्डा के पथरगामा की रहने वाली है.उसकी शादी जुलाई में कराई गई थी। पीड़िता ने बताया कि उसके मां का निधन पिछले वर्ष दिसंबर में हो गया, पिता एक महिला के संपर्क में आए और फिर उससे शादी कर ली. सौतेली मां के दबाव में आकर पिता ने जुलाई में मुझे मंदार पर्वत घूमने के लिए ले गए और इसी दौरान जबरन मेरी शादी अधेड़ से करा दी.मैने इस शादी का विरोध भी किया था,पर मेरी किसी ने नहीं सुनी.शादी के बाद ससुराल में मुझे काफी प्रताड़ना मिली.शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर पति मुझे पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी देते है. ननद व सास भी मुझे पीटती है.गाली-गलौज करती है. मैं अभी पढ़ना चाहती हूं,पर मेरे पिता ने मेरा जीवन नरक बना दिया है.मेरे पिता पर काफी लोन था. शादी के पूर्व पति ने पिताजी को लोन चुकता करने में मदद का भरोसा दिया था जिसके चलते उन्हौने मेरी शादी जबरन कराई
नाबालिग दुल्हन ने कहा कि वह किसी तरह से भाग कर भागलपुर स्थित अपने बड़ी बहन के पास आ गई है और महिला थाना से लेकर DIG कार्यालय तक गुहार लगाई है,पर हर जगह से उन्हें निराशा मिली है .उसे एफआईआर करने के लिए झारखंड जाने के लिए कहा जा रहा है जबकि मुझे डर है कि मेरे पति को पूरी जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार उसे फिर से पकड़ कर ले जाएगा और फिर उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है.
वह पुलिस प्रशासन से सहयोग चाहती है,ताकि वह 52 साल के बुजुर्ग के साथ रिश्ता निभाने के बजाय आगे पढ़ लिखकर कुछ कर सके और फिर अपनी उम्र के लड़के के साथ शादी करके घर बसाये.
Comments are closed.