विनाशकारी भूकंप से मौत का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंचा

abhishek raj

Desk: 6  फरवरी को तुर्किए और सीरिया में आयो विनाशकारी भूकंप में मौत का आंकड़ा लगातार बढता ही जा रहा है .

मौत का आधिकारिक आंक़ड़ा 50 हजार को छूने वाला है..जबकि अनाधिकृत आंकड़ा इससे कई गुना ज्यादा है.भारत के साथ ही विश्व की कई देशों की राहत टीम लगातार काम कर रही है.कई शहर खंडहर में तब्दील हो चुकें हैं..अभी भी इन इलाकों के मलबे के नीचे से आवाजें सुनाई पड़ रही है.विश्व की कई एजेंसी ने कहा कि इस विनाशकारी भूंकप से हुई तबाही का असर तुर्किये में आने वाले की सालों तक महसूस की जाती रहेगी और पूरी तरह से जीवन पटरी पर आने में सैकड़ों साल लग जाएंगे

Share This Article