महावीर मंदिर न्यास समिति की पहल,देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल पटना में..

महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा महावीर कैंसर समेत कई अस्पताल का संचालन अभी किया जा रहा है.

Desk
By Desk

Patna- देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल बिहार के पटना में बनने जा रहा है. महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा यह अस्पताल बनाया जा रहा है जिसका शिलान्यास आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के फुलवारीशरीफ में भूमि पूजन एवं शिलापट्ट अनावरण कर महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। इस दौरान सभी धर्मों के धर्मागुरूओं ने भी भूमि पूजन किया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव किशोर कुणाल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

ज्ञातव्य है कि महावीर बाल कैंसर अस्पताल देश का पहला बाल कैंसर अस्पताल होगा। महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा इस अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। लगभग 25 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला यह छह मंजिला अस्पताल 100 बेड की क्षमता वाला होगा। अस्पताल में कैंसर पीड़ित 18 साल तक के बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा।

इस अवसर पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल, बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश जैन, सभी धर्मों के धर्मगुरू, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, महावीर कैंसर अस्पताल की चिकित्सा निदेशक डॉ० मनीषा सिंह, निदेशक (प्रशासन) डॉ० बी० सान्याल, महावीर कैंसर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० एल०बी० सिंह, जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बताते चलने की महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा अभी महावीर कैंसर समेत कई अस्पताल संचालित किया जा रहे हैं, जिसमें हजारों मरीज का रोग इलाज हो रहा है. अब कैंसर से प्रीत बच्चों के लिए उसे पर अलग अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसका लाभ यहां के मरीज को मिलेगा.

Share This Article