सात फेरों के दौरान नशे में धूत दूल्हा जमीन पर लेटा..फिर दुल्हन ने ले लिया बड़ा फैसला

Desk
By Desk

Desk- सात फेरो के बीच में ही दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया, क्योंकि दूल्हा नशे में टाइट था और सात फेरे लेने के दौरान ही वह जमीन पर लेट कर सो गया…. इस संबंध में जब दूल्हा के पिता से बात करने की कोशिश की गई तो वह भी नशे में धुत निकला यही वजह है कि दुल्हन ने ऐसे दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया .दुल्हन के शादी करने से इनकार करते ही दूल्हा और उसके परिजनों का नशा का भूत उतर गया और वे दुल्हन से शादी के लिए आरजू विनती करने लगे पर दुल्हन और उसका परिवार शादी के लिए तैयार नहीं हुआ वही मामला बिगड़ता देख दुल्हन के परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

शादी का यह मामला असम के नलवाड़ी का है और इससे जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
. दूल्हे की पहचान नलबाड़ी कस्बे के रहने वाले प्रसेनजीत हालोई के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में दूल्हे को रस्मों के बीच फर्श पर सोते हुए देखा जा सकता है. पंडित इस दौरान रीति-रिवाजों का पाठ कर रहे थे. और दूल्हा फर्श पर सोया नजर आ रहा है.

दुल्हन के परिजनों ने आज स्थानीय नलवारी थाना को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि दूल्हे पक्ष के कई सदस्य नशे की हालत में थे. बारात आने के दौरान ही दूल्हा गाड़ी से ठीक से बाहर निकल नहीं पा रहा था वही दूल्हे के पिता समेत अन्य बाराती भी नशे की हालत में थे और शादी की रस्म के दौरान गंदी गंदी बातें कर रहे थे. इस वाक्य को देखते हुए दुल्हन ने खुद ही ऐसे दूल्हे और उसके परिवार में जाने से इंकार कर दिया और बीच में ही शादी करने से इनकार कर दिया दुल्हन के परिवार वालों ने दूल्हे के परिवार से क्षतिपूर्ति की मांग की है जो कि उसकी शादी की तैयारी और अन्य मद में खर्च हुई है.

Share This Article