Desk– बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी जिले से है जहां खुद थाना प्रभारी ने अपने जीवन लीला खत्म कर ली है.
मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. थाना परिसर स्थित उनके आवास से कुंदन कुमार का शव बरामद हुआ है. आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
घटना की सूचना पर एसपी मनोज कुमार तिवारी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.