तेजस्वी का डबल इंजन सरकार पर हमला:लिखा-सुशासन का सच, राम नाम सत्य..

Desk
By Desk

Desk- बिहार में अपराधिक घटनाओं को लेकर राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी यादव द्वारा लगातार क्राइम बुलेटिन जारी किया जा रहा है. इसमें बिहार के नीतिश सरकार के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा जा रहा है. तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से 142 अपराधी घटनाओं की लिस्ट जारी की है, और इसे “राम नाम सत्य, सुशासन का तथ्य, अपराधियों को अर्घ्य!” से संबोधित किया है. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि –

आपके ध्यानार्थ प्रस्तुत है बिहार में घटित विगत दिनों की चंद आपराधिक घटनाएं। अब यह मत कहना कि बिहार में जंगलराज है नहीं तो क़यामत आ जाएगी।

1. बेगूसराय में बुजुर्ग की हत्या
2. मधुबनी: पूजा देखने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या
3. पटना:बिहटा में मछली पकड़ने गए युवक की गोली मार हत्या
4. पश्चिमी चंपारण में युवक की हत्या
5. अरवल में माले नेता सुनील चंद्रवंशी की हत्या
6. पटना में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या
7. रोहतास में सरपंच की हत्या
8. सासाराम: पत्थर से कूच युवक की बेहरमी से हत्या
9. पटना में गला रेत कर महिला की हत्या
10. समस्तीपुर: मुखिया संघ के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
11. शेखपुरा में शख्स की बेरहमी से हत्या
12. सीतामढ़ी में किन्नर की हत्या
13. गोलीबारी में युवती की हत्या
14. पटना में घर से लापता बच्चे की हत्या
15. मोतिहारी में नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या
16. खगड़िया: धारदार हथियार से महिला की बेरहमी से हत्या
17. जमुई में एक महिला की हत्या
18. मुंगेर: घर बुलाकर युवक की गला दबाकर हत्या
19. सहरसा में पान दुकानदार की गोली मारकर हत्या
20. बांका: घर के बाहर शख्स की बेरहमी से हत्या
21. मधेपुरा में महिला का सिर काट कर हत्या
22. मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
23. पटना: AIIMS के पास व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
24. जमुई: बाइक सवार युवक की दिनदहाड़े हत्या
25. जमुई में 70 साल के बुजुर्ग की हत्या
26. वैशाली: युवक की गोली मारकर की हत्या
27. आरा में महिला और 2 मासूम बच्चों की हत्या
28. सीवान: दुकान पर युवक की गोली मारकर हत्या
29. आरा में गोली मार एक की हत्या
30. पटना में भाजपा नेता की हत्या
31. मधुबनी: बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या
32. कटिहार में 2 लोगों की संदिग्ध हत्या
33. कटिहार: युवक की पीट-पीटकर हत्या
34: छपरा में एक महीने के मासूम की हत्या
35. बेगूसराय: बकरी चोरी के आरोप में युवक की हत्या
36. सुपौल: नहर में शव मिला, युवक की हत्या
37. मोतिहारी: घर से लापता युवक की हत्या
38. जमुई में युवक की पीट पीटकर हत्या
39. बेगूसराय: मासूम की गला काटकर हत्या
40. कैमूर में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर की हत्या
41. गया में वृद्ध की पीटकर हत्या
42. पटना में युवक की हत्या कर बंद बोरे में शव फेंका
43. बेतिया में महिला की गोली मारकर हत्या
44. मुजफ्फरपुर में बीए की छात्रा की हत्या
45. गया में 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म बाद की हत्या
46.पटना: मसौढ़ी,युवक को चाकू से गोदा फिर गोली मार हत्या
47. मुंगेर:तारापुर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या
48. पटना: शाहजहांपुर क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या
49. वैशाली: पातेपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
50. गया में गर्भवती महिला की हत्या
51. मोतिहारी में किसान की धारदार हथियार से हत्या
52. सासाराम में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
53. मधेपुरा में युवक की गोली मारकर हत्या
54. सीतामढ़ी में युवक की चाकू गोद कर हत्या
55. मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा में गोली मारकर हत्या
56. पटना में ट्रेन से फेंक कर युवक की हत्या
57. मुंगेर: NH 80 पर युवक की गोली मारकर हत्या
58. नवादा में निजी फाइनेंस कर्मी को मारी गोली
59. पटना में प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोलियाँ
60. आरा में बदमाशों ने किसान को मारी गोली
61. भागलपुर में BJP नेता पर बम से हमला
62. पटना: सब्जी मंडी में शख्स को मारी गोली
63. बेगूसराय: बदमाशों ने युवक को मारी गोली
64. सुपौल में बर्तन कारोबारी को मारी गोली
65. मुंगेर: घर के बाहर बैठे शख्स को मारी गोली
66. मधुबनी: अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली
67. कैमूर: टेंट हाउस मालिक को मारी गोली
68. सीतामढ़ी में युवक को मारी गोली
69. आरा में पूर्व उप मुखिया को मारी गोली
70. गोपालगंज में दिनदहाड़े युवक को मारी गोली
71. बेगूसराय: स्कूटी सवार युवक को मारी गोली
72. पटना में सब्जी विक्रेता को मारी गोली
73. मोतिहारी के मेहसी में युवक को गोली मारी
74. जमुई के खैरा में युवक को मारी गोली
75. जमुई: पुलिस पर हमला,थानेदार समेत 2 जवान घायल
76. कटिहार: पुलिस पर हमला,थानेदार समेत जवान घायल
77. नालंदा: पुलिस टीम पर हमला,थानेदार समेत जवान घायल
78. अररिया: महिला दारोगा के चेहरे पर मारा तीर
79. नालंदा में चाकूबाजी
80. कटिहार में छात्र को बेरहमी से पीटा
81. पटना के बाढ़ में महिला पर जानलेवा हमला
82. बेगूसराय: नाबालिक बच्चे के साथ बर्बरता
83. सहरसा में पुलिसकर्मियों ने की मिस्त्री के साथ बर्बरता
84. शेखपुरा: दो भाईयों को पीट-पीटकर किया अधमरा
85. मोतिहारी: शोरुम मालिक को चाकुओं से गोद
86. रोहतास में ताबड़तोड़ फायरिंग
87. मुजफ्फरपुर में कोचिंग सेंटर में फायरिंग

88. सासाराम: स्कूल कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग
89. नवादा में दलित बस्ती को किया आग के हवाले,की फायरिंग
90.मुजफ्फरपुर:BJP नेता द्वारा दुकानदार पर जानलेवा हमला
91.सासाराम: उपमुखिया पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

अब देखना है कि इस क्राइम बुलेटिन पर पर सत्ताधारी भाजपा और जदयू के नेता किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं.

Share This Article