अनुष्का प्रकरण के बाद तेज प्रताप का ट्वीट, लालू राबड़ी और तेजस्वी को लेकर कही बड़ी बात..

जयचंद को सबक सिखाने की बात कही

Desk
By Desk

Patna:- अनुष्का प्रकरण के बाद लालू प्रसाद यादव द्वारा पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के बाद कुछ लोग तेज प्रताप यादव द्वारा अपने परिवार के खिलाफ मोर्चा खोलने की उम्मीद जता रहे थे, पर ऐसे लोगों को तत्काल निराशा मिली है, क्योंकि इस प्रकरण के बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपने मां पिता के साथ ही छोटे भाई तेजस्वी के साथ होने की बात कही है, और पूरी प्रकरण के लिए जयचंद जैसे लोगों को जिम्मेदार बताया है जो घर के बाहर भी हैं और अंदर भी.

बताते चलें कि अनुष्का प्रकरण के बाद तेज प्रताप ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी बात तब रखी थी जब तेजस्वी को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी और तेज प्रताप ने अपने भतीजे के साथ ही पूरे परिवार को बधाई दी थी. उसके बाद आज सुबह तेजप्रताप ने अपने मां पिता को लेकर भावनात्मक  बातें  सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी.
तेजप्रताप ने लिखा था कि मेरे प्यारे मम्मी पापा…. मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है।भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश।आप है तो सबकुछ है मेरे पास।मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और।पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग।बस मम्मी पापा आपदोनो स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।
तेज प्रताप यादव द्वारा जयचंद की चर्चा किए जाने के बाद विरोधी तेजस्वी यादव को ही जयचंद बताने लगे, इसके बाद तेज प्रताप ने दोपहर में फिर से सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और तेजस्वी को क्लीनचीट देते हुए उसे बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में अपनी मदद का भरोसा दिया. तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे। कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना, मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई, मम्मी-पापा का ख्याल रखना. जयचंद हर जगह हैं, अंदर भी और बाहर भी.”.




Share This Article