अजीब उलझन में हैं गुरूजी,कोई प्रेम और शादी तो कोई बीमारी के नाम पर पास कराने की लगा रहा है गुहार,जानें पूरा मामला

Desk
By Desk

positive news live:-बिहार में 1 से 12 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की गयी थी.इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की कॉपी की जांच का काम चल रहा है.कई परीक्षार्थियों ने सभी सवालों को जवाब अच्छे से दिया है जिसे दिखे वीक्षक काफी खुश नजर आ रहे हैं,वहीं कई परीक्षार्थियों ने काफी खराब कापी लिखा है जिसे चाहकर भी वीक्षक पास नहीं कर पा रहे हैं,पर इस दौरान कॉपी में कई परीक्षार्थियों के पास करने को लेकर अजीबगरीब तरीके से आग्रह किए गए है जिसे पढ़कर वीक्षक को हंसी भी आ रही है और दुख भी हो रहा है.
कई परीक्षार्थी प्यार मोहब्ब्त में ठीक से पढाई नहीं करने तो कोई घर-परिवार में बीमारी और मौत की वजह से नहीं पढ़ने के बहाने कर रहे हैं,वहीं काफी संख्या में लड़कियां कॉपी खाली होने के बावजूद करते हुए लिखी हैं कि उन्हें पास करे दें ताकि उनकी शादी हो हो जाए.कॉपी में अजीबोगरीब अग्रह की चर्चा इन दिनों वीक्षकों के बीच खूब हो रही है एक वीक्षक ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि चूंकी इस पास परीक्षा कदाचारमुक्त हुई है .इसलिए अच्छे परीक्षार्थियों ने कॉपी अच्छी लिखी है वहीं पढ़ाई में लापरवाही करने वाले परीक्षार्थी तरह-तरह से वीक्षक को रिझाने की कोशिश की है,वीक्षक से इमोशनल अपील की है, ताकि उन्हें ज्यादा नंबर मिल सके..कई छात्राओं ने अनुरोध करते हुए अपनी कॉपी में लिखा है कि सर पास कर दीजिएगा। इस बार शादी होनी है।अगर फेल हो गयी तो ल़ड़का वाला शादी तोड़ सकता है.इसलिए प्लीज सर हेल्प मी, पास कर दीजिएगा या किसी प्रकार से हमारी मदद करने की कोशिश कीजिएगा.

वहीं एक कॉपी में स्टूडेंट ने इमोशनल मैसेज में लिखा, हेलो मेम या सर, प्लीज मेरी बातों को समझने की कोशिश कीजिएगा, क्योंकि मेरा यह बोलना बहुत जरूरी है। मुझे पता है कि आप सबको मेरी बातों पर यकीन नहीं होगा,पर हकीकत है कि ,मेरे पापा डेथ कर गए हैं। 10 दिन हुआ है और मेरी कुछ पढ़ाई नहीं हुई और ऊपर से तबीयत भी ठीक नहीं है, फिर भी एग्जाम देने आई, प्लीज सर नंबर दे दीजिएगा ,प्लीज सर मेरी कंडीशन बहुत खराब है। मुझे आशा है कि आप मेरी बात समझेंगे सर” एक स्टूडेंट ने फिजिक्स की उत्तर पुस्तिका में लिखा कि “हम जानते हैं प्यार जल्दी नहीं होता लेकिन होता है तो बहुत जबरदस्त होता है” इस छात्र ने प्यार की परिभाषा देकर पास करने की गुहार लगाई। एक स्टूडेंट ने लिखा की “सर मैं बहुत परेशान हूं,सर मेरी तबीयत खराब होने के चलते मैं पढ़ नहीं पाई और मैं बहुत गरीब हूं। इसलिए मेरी मां अच्छे हॉस्पिटल में भर्ती नहीं करा पाई। जिससे मैं अच्छे से ठीक नहीं हो पाई। इसलिए आपसे नम्र निवेदन है कि प्लीज सर मुझे आप 80 प्लस मार्क्स दे दीजिएगा। थैंक यू सर”

TAGGED:
Share This Article