4 हाईकोर्ट में 7 जजों की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी..

राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद जारी होगी नियुक्ति की अधिसूचना

Desk

Desk– इंटरव्यू के बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के चार हाईकोर्ट के लिए 7 नये न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद इन सभी साथ न्यायाधीशों के नियुक्ति की अधिसूचना जारी की जाएगी.

मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाई कोर्ट के लिए तीन न्यायाधीश, इलाहाबाद मुंबई और उत्तराखंड हाई कोर्ट के लिए एक-एक न्यायाधीश की नियुक्ति को मंजूरी दी है. राजस्थान हाई कोर्ट के लिए चंद्रशेखर शर्मा,प्रमिला कुमार माथुर,चंद्रप्रकाश श्रीमाली के नाम को मंजूरी दी है जबकि मुंबई हाई कोर्ट के लिए प्रवीण से शेषराव पाटिल,उत्तराखंड के लिए आशीष नैथानी और इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए प्रवीण कुमार गिरी की नियुक्ति की अनुशंसा की गई है.

बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की कॉलेजियम ने नियुक्ति को लेकर नई पहल की है, अब नियुक्त होने वाले न्यायाधीशों से पहले सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम कागजी दस्तावेज की जांच पड़ताल के साथ ही व्यक्तिगत रूप से इंटरव्यू भी करती है, ताकि उनके व्यवहारिक व्यक्तित्व का पता चल सके.

Share This Article
Leave a Comment