गया में समर कैंप की शुरुआत,खेल-खेल में बच्चे सीख रहे हैं कई हुनर

Desk
By Desk

Gaya- गर्मी की छुट्टी में राजधानी पटना समेत पूरे राज्य भर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस क्रीम में ज्ञान एवं मोक्ष की नगरी गया में कला ज्योति संस्कारशाला ने भी समर कैंप का आयोजन किया है इसमें बच्चों के लिए तरह-तरह की गतिविधियां हंसी खेल में कराई जा रही है.

इस समर कैंप का उद्घाटन कलाकार पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर किया.इस दौरान जाने-माने रंगकर्मी नाटककार स्वर्गीय कृष्ण मुरारी मिश्रा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई वही दीप जलाकर समर कैंप का उद्घाटन किया गया.

इस दौरान वक्ताओं ने बच्चों को संबोधित करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया की गर्मी की छुट्टी उनकी कैसे बनती थी और आज समय के साथ कैसे बदलाव हुआ है.
वक्ताओं ने कहा कि लगातार एकेडमी की पढ़ाई करते-करते बच्चे खुद को थका हुआ महसूस करने लगते हैं .ऐसे में इस तरह का कैंप बच्चों में संगीत ,नाटक, कहानी, चित्रकला के माध्यम से नया ऊर्जा भरने में कामयाब होता है यह बहुत ही उपयोगी है.
वहीं इस समर कैंप के आयोजक शम्भू सुमन के प्रयासों की सराहना की गयी.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आयोजक शंभू सुमन के साथ ही डॉक्टर शत्रुघन दांगी , रोशनी कुमारी ,सपना कुमारी, रेनू कुमारी, शोभा कुमारी, नीलम कुमारी, डॉ अरुण कुमार , हरिशंकर कुमार सिंह, प्रमोद पांडे, अनिता कुमारी, कुमारी अनुपम ,रागनी वर्मा, सुषमा कुमारी, कुमारी मनीष, राजीव रंजन, राजेश रंजन कश्यप, प्रियांशु कुमार ,सुधांशु कुमार, अंशु कुमार, स्वीटी कुमारी, शिवानी कुमारी ,लक्ष्मी कुमारी आदि लोगों ने भाग लिया।

Share This Article