Desk:-बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से है, जहां बीती रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई. इसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि काफी संख्या में यात्री घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 9.30 बजे हुआ प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 के बीच हुआ. मरने वालों में 11 महिलाएं और 3 बच्चे हैं. 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महाकुंभ के लिए जाने वाली दो ट्रेनें लेट हो गई थी, इस कारण स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे. ये लोग अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अचानक प्लेटफॉर्म चेंज का अनाउंसमेंट होने के कारण लोग एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म की तरफ भागने लगे, जिसकी वजह से भगदड़ के हालात बने. प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक, घटना के बाद घायलों को सहायता मुहैया कराने में करीब 45 मिनट का वक्त लग गया.
हादसे के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत कई मंत्री और अन्य नेताओं ने शोक जताया है. वहीं रेलवे की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10 लाख और गंभीर रूप से घायल के लिए ढाई लाख मुआवजे की घोषणा की गई है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शोक जताते हुए लिखा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बुरी खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण लोगों की मौत से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.