सीतामढ़ी का लाल उमेश विक्रम विश्व भर में बिहार का नाम कर रहा है रौशन..

कहिरा में आयोजित इजिप्ट पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिपमें जीता गोल्ड

Desk
By Desk

Desk:- मां सीता की धरती सीतामढ़ी का एक लाल देश-विदेश में बिहार का नाम रोशन कर रहा है. कई मेडल जीतने वाले उमेश विक्रम ने मिस्र की राजधानी काहिरा में आयोजित इजिप्ट पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप लेवल- 2 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

20 से 26 जनवरी तक कहिरा में आयोजित गेम में सीतामढ़ी के पुपरी के उमेश विक्रम कुमार भी शामिल हुए थे और इजिप्ट पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल चैंपियनशिप लेवल- 2 में उसने पुरूष एकल स्पर्धा में गोल्ड मेडल एवं युगल स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत कर देश का नाम रौशन किया है।अब उमेश विक्रम का वर्ल्ड रैंक सिंगल में 5 एवं डबल में 6 है, जो उमेश के साथ ही बिहार और देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

उमेश विक्रम अभी टाटा स्टील कंपनी, जमशेदपुर में मैनेजर, प्रोक्योरमेंट के पद पर अपनी सेवा दे रहे है।उनकी गिनती देश के जाने-माने अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी में होती है.वे अब तक छह अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है, और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके हैं.उमेश विक्रम को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल में राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में उनके समक्ष संबोधन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हो चुका है।

Share This Article