Desk :-सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ सारण पुलिस ने किया है. मौज मस्ती कर रहे पांच जोड़ीदार को होटल के कमरे से रंगेहाथ पकड़ा है.जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में की गई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में गुपचुप तरीके से सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है सूचना के बाद पुलिस जब वहां पहुंची तो दंग रह गई। होटल के कमरों को खुलवाया तो पुलिस के महिला और पुलिस अधिकारी खुद शर्मसार हो गए,क्योंकि कमरे के अंदर युवक और युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे. पांच जोड़े यानी कुल 10 युवक युवतियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है. मौके से आपत्तिजनक सामग्री के लिए बरामद की गई है पुलिस की कार्रवाई के बाद पूरे होटल में हड़कंप मच गया.पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है।