Desk-बड़ी खबर उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से है,यहां मां-बेटी समेत तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
यह घटना नगर कोतवाली इलाके के इस्लाम नगर में हुई है। एक ही परिवार की तीन महिलाओं के शव घर के अंदर पड़े मिले है. घर के अंदर तीन महिलाओं की मौत की सूचना पर इलाके से लेकर पुलिस महकमे तक हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद घर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. वहीं आला अधिकारियों ने इलाकाई पुलिस और एफएसएल टीम के साथ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की…
परिजनों व स्थानीय लोगों की मानें तो गरीबी की आर्थिक तंगी के कारण 55 वर्षीय बीमार बुजुर्ग माँ व दो बेटियों ने ज़हर ख़ाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करी है वहीं, सूचना पर पहुँची पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या मानते हुए तीनों शवों का पंचनामा कराते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है..