Positive News
सपनों को दे नई उड़ान

ACS एस.सिद्धार्थ के निरीक्षण के बाद प्रिंसिपल और BEO साहब सस्पेंड..

सिवान जिले में शिक्षा विभाग ने की है कार्रवाई..

Patna- बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव(ACS )एस.सिद्धार्थ के सिवान जिले में स्कूलों के निरीक्षण के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निलंबन को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.

बताते चलें कि 12 सितंबर 2024 को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, जिला कार्यक्रम पदाधिकरी (स्थापना), द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माघर, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय, माघर और उच्च विद्यालय, माघर के निरीक्षण के क्रम में ये देखा गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, माघर में कुल 10 शिक्षक उपस्थित पाए गए जबकि 04 शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गये,यही नहीं, इस दौरान वर्ग कक्ष खाली रहने के बावजूद छात्र/छात्राओं को पेड़ के नीचे बैठा पाया गया। वर्ग कक्ष के ब्लैक बोर्ड का कालीकरण नहीं कराया गया था और न ही चॉक और डस्टर उपलब्ध था। सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय, माघर में पीएम पोषण योजना का सफल संचालन नहीं किया जा रहा है। उच्च विद्यालय, माघर में इंटरवल के बाद बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पायी गयी जबकि अटेंडेंस में अधिक बच्चों की उपस्थिति थी। इसके साथ ही इन सभी विद्यालयों में साफ-सफाई की कमी स्पष्ट तौर पर दिखी।लिहाजा इससे स्पष्ट होता है कि श्रवण कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, भगवानपुर हॉट, सीवान द्वारा विद्यालयों का सही ढंग से निगरानी और अनुश्रवण नहीं किया जाता है, जो सरकारी आदेश का उल्लंघन है इसलिए श्रवण कुमार द्वारा अपने कर्त्तव्य का समुचित निवर्हन नहीं किए जाने के लिए बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 (समय-समय पर यथा-संशोधित) के सुसंगत प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से श्रवण कुमार को निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में श्रवण कुमार का मुख्यालय कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, गोपालगंज निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), गोपालगंज द्वारा स्थापना मद से किया जाए। साथ ही उनके विरूद्ध प्रपत्र ‘क’ अलग से निर्गत किया जाएगा।

 

बताते चलें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय माघर, भगवानपुर हाट के प्रभारी प्रधानाध्यापक भाग्य नारायण सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है.DEO ने निलंबन आदेश में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा लिखा गया कि सीनियर अधिकारियों के निरीक्षण में स्कूल में कई तरह की गड़बड़ी पाई गई थी जिसको लेकर आपसे स्पष्टीकरण मांगा गया था पर आप 24 घंटा के अंदर स्पष्टीकरण देना उचित नहीं समझा यह आपके कार्य लेकर लापरवाही को दर्शाता है इसलिए आपको निलंबित किया जा रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More