TRE-3परीक्षा की तैयारी पूरी, BPSC ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें –
परीक्षा शुरु होने से 2 घंटा पहले सेंटर पर आना जरुरी...
Positive News Live :- बिहार लोक सेवा आयोग(Bpsc )द्वारा आयोजित हो रही शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण चरण(Tre3) की परीक्षा 15 मार्च को निर्धारित है इस परीक्षा को लेकर बीपीएससी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा से पहले बीपीएससी ने कई गाइडलाइन जारी की है जिसे जानना अभ्यर्थियों के लिए काफी अहम है अन्यथा जानकारी के अभाव में अभ्यर्थियों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ सकती है और वह परीक्षा से वंचित भी हो सकते हैं.
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 2 घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा क्योंकि निर्धारित समय से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद किसी भी अभ्यर्थियों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. अगर कोई अभ्यर्थी 1 मिनट भी विलम्ब से पहुंचते हैं तो वे परीक्षा से वंचित हो सकते हैं.
इसके साथ ही बीपीएससी ने कदाचार करने के किसी भी मामले को लेकर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर निष्कासन के साथ ही भविष्य में भी किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा से वंचित करने की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है इसलिए अभ्यर्थियों को सावधान रहने की जरूरत है.
बीपीएससी ने जो गाइडलाइन जारी की है, वह इस प्रकार है–
बताते चलें कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में करीब 87 हज़ार शिक्षकों की भर्ती होनी है इसके लिए फरवरी माह में ही आवेदन लिए गए थे.15 और 16 मार्च को परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन कुछ दिन पहले ही आयोग ने 16 मार्च की परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा की थी और इसके लिए अपने वेबसाइट पर सूचना जारी की थी यह 16 मार्च की स्थगित परीक्षा कब होगी इसके बारे में अभी तक बीपीएससी ने किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन 15 मार्च को पूर्व निर्धारित से होने वाली परीक्षा अपने समय से ही होने जा रही है और इसकी तैयारी बीपीएससी ने पूरी कर ली है 15 मार्च को दो पालियां में यह परीक्षा आयोजित होगी.
Comments are closed.