एक तरफ घर में मां की अर्थी..दूसरी तरफ बेटी मैट्रिक की देते रही परीक्षा..

abhishek raj

Patna:… Bihar में इस समय मैट्रिक की परीक्षा चल रही है और इस परीक्षा को लेकर एक भावुक कर देने वाली खबर नवादा जिले से आई है.
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के औरैना गांव की काजल भी इस साल मैट्रिक परीक्षा दे रही है. शुक्रवार को परीक्षा देने से पहले उसके बीमार मां का निधन हो गया…जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.अपनी मां को खोने के बाद काजल का भी रो रोकर बुरा हाल हो रहा था…

 

तभी उसे अपनी परीक्षा की याद आई और उसने हिम्मत का परिचय देते हुए परीक्षा देने निकल गई।यानी एक तरफ उसकी मां का शव घर में पड़ा रहा..दूसरी तरफ बेटी भारी मन से परीक्षा देते रही.वहीं परिवार और गांव के लोगों ने भी काजल को परीक्षा दिलाने में भरपूर सहयोग किया।काजल के परीक्षा देकर वापस आने के बाद उसकी मां की चिता अंतिम संस्कार के लिए घर से बाहर निकाला गया।परीक्षा देकर आई काजल ने अपनी मां की अर्थी को कंधा देकर विदा किया।

 

विपरीत परिस्थितियों में काजल के मैट्रिक परीक्षा देने की सूचना पाकर गांववालों के साथ ही अन्य परीक्षार्थियों और शिक्षकों ने भी उसके हिम्मत और पढाई के प्रति लगन की तारीफ करते हुए हौसला बढाया.

Share This Article