खुशखबरी :71 हजार से ज्यादा युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र..

Desk

Desk– केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी  सरकारी विभागों और संगठनों में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से चयनित 71हजार से अधिक कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया.

इस रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ जुड़े, और नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. नियुक्ति पत्र बांटने के लिए बिहार की राजधानी पटना समेत देशभर में 42 स्थान पर समारोह का आयोजन किया गया था जहां अलग अलग केंद्रीय मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. पटना में जदयू कोटे के  केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नियुक्ति पत्र बांटे.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके जीवन की नई शुरुआत हो रही है. आपकी वर्षों की मेहनत सफल हुई है. 2024 का ये साल आपको और आपके परिजनों को नई खुशियां देकर जा रहा है. मैं आप सभी को बधाई देता हूं. पिछले दस सालों से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थाओं में सरकारी नौकरी देने का अभियान चल रहा है. आज भी 71,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. बीते डेढ़ साल में करीब दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. ये अपने आप में रिकॉर्ड है. आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है. वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है. भारत के युवाओं की क्षमता और प्रतिभा का पूरा उपयोग हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
उन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए आगे कहा कि अंतरिक्ष से लेकर रक्षा तक, पर्यटन से लेकर वेलनेस तक, आज भारत हर क्षेत्र में प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. राष्ट्र में सच्चा विकास सुनिश्चित करने के लिए हमें ‘युवा प्रतिभा’ को निखारने की जरूरत है और यह जिम्मेदारी वास्तव में शिक्षा प्रणाली पर है. पहले पाबंदियों के कारण जो शिक्षा व्यवस्था छात्रों पर बोझ बन जाती थी, वो अब उन्हें नए विकल्प दे रही है. अटल टिंकरिंग लैब्स और आधुनिक पीएम श्री स्कूलों के जरिए बचपन से ही इनोवेटिव माइंडसेट को गढ़ा जा रहा है. आज यहां हजारों बेटियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. आपकी सफलता दूसरी महिलाओं को प्रेरित करेगी. हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाषा एक समय हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लिए शिक्षा में एक महत्वपूर्ण बाधा थी. हालांकि हमने इस अंतर को पाटने के लिए अपनी नीतियों में क्रांति ला दी है. आज छात्र 13 भाषाओं में से किसी एक में परीक्षा देना चुन सकते हैं. भारत ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. हमें इस संकल्प पर भरोसा है इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास है. आज भारत का युवा नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है और वो हर सेक्टर में अपना परचम लहरा रहा है. आज हम दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं.

वहीं पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बिहार के 821 युवाओं के हाथो में नियुक्त पत्र सौंपा और इन सभी से ईमानदारी पूर्वक देश की सेवा करने की अपील की.

Share This Article
Leave a Comment