Araria :-बिहार में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर एक बार फिर से हमला हुआ है जिसमें एक दरोगा की मौत हो गई है इस घटना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.
पूरा मामला अररिया जिले के फुलकाहा थाना से जुड़ा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार अनमोल यादव नामक अपराधी को पकड़ने के लिए फुलकाहा थाना की टीम फुलकाहा बाजार गई हुई थी. पुलिस ने अपराधी को पकड़ भी लिया था इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसकी वजह से पुलिस टीम में शामिल ASI राजीव रंजन नीचे जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए.उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस बीच स्थानीय ग्रामीण अपराधी अनमोल यादव को छुड़ाने में सफल रहे.
इस संबंध में जिले के एसपी अंजनी कुमार ने बताया है कि छापेमारी के दौरान ग्रामीणों द्वारा धक्का मुकी की गई थी जिसमें राजीव रंजन गिर गए थे और तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद अन्य पुलिस टीम को वहां भेजा गया है और संबंधित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बताते चलें कि मृतक ASI राजीव रंजन मुंगेर जिला के रहने वाले थे. परिवार के सदस्यों को पूरे मामले की सूचना दी गई है.