गुड़ का जिलेबी खाते ही लोग पहुंचने लगे अस्पताल..

Desk
By Desk

Desk – नामचीन दुकान से जलेबी खाने के बाद करीब 50 लोगों को अचानक अस्पताल जाना पड़ा क्योंकि उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, पेट दर्द के साथ ही उल्टी और दस्त होने लगी,जिसके बाद आनन -फानन में इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आया और फिर संबंधित जलेबी की दुकान पर पहुंच गया.

यह मामला भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के रमना मैदान का है. यहां का एक दुकान गुड़ के जलेबी के लिए काफी प्रसिद्ध है और लोग दूर-दूर से यहां आकर जलेबी की खरीदारी करते हैं, लेकिन बुधवार की शाम यहां जलेबी खरीद कर खाने वाले करीब 50 लोग अचानक बीमार पड़ गए उन्हें पेट दर्द की शिकायत होने लगी और उल्टी भी होने लगी जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इतने लोगों के एक साथ अस्पताल पहुंचने के बाद बेड भी कम पड़ने लगे इसलिए नीचे लिटा कर भी कई लोगों का इलाज किया गया, हालांकि संतोष का विषय रहा है कि किसी तरह की जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
डॉक्टर ने कहा कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला है.

सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम संबंधित जलेबी की दुकान पर पहुंच गई और पूछताछ के बाद एसडीओ जलेबी की दुकान को सील कर दिया है.

TAGGED:
Share This Article