गर्मी को लेकर पटना DM ने 10:45 तक स्कूल बंद करने का दिया आदेश

abhishek raj

Patna- बड़ी खबर पटना के स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए है. भीषण गर्मी को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने पटना के सभी स्कूलों में 10:45 तक छुट्टी करने का आदेश दिया है.
जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि 10:45 के बाद किसी भी तरह के कक्षा चलने पर मैं प्रतिबंध लगाता हूं.जिलाधिकारी को दी जाने वाली दंड संहिता धारा 144 के तहत यह कार्रवाई की गई है.
इस आदेश की कॉपी सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,तथा सीओ को भेजा गया है और इस आदेश का तत्काल पालन कराने का निर्देश दिया गया है.
बताते चलें कि इससे पहले पटना के जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों को 11:45 से पहले बंद करने का आदेश दिया था लेकिन गर्मी की बढ़ती तपिश को देखते हुए 11:45 के बजाय अब 10:45 तक ही स्कूलों में पठन-पाठन करने को कहा है।

Share This Article