2 नवंबर का दिन होगा ऐतिहासिक: गांधी मैदान में नीतीश-तेजस्वी 1.70 लाख शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

Desk
By Desk

PATNA- 2 नवंबर 2023 का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक साथ लाखों शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. इसके लिए पटना के गांधी मैदान में समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है.
18 अक्टूबर से काउंसलिंग

बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है और कल से ही यानी 18 अक्टूबर से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी इसके लिए विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि सभी चयनित अभ्यर्थियों का सिलसिले बार तरीके से काउंसलिंग की जाए और इसके लिए काउंसलिंग स्थल पर दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया है.

1.70 लाख शिक्षकों की महाभर्ती

गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर रही है। इसके लिए 24 से 26 अगस्त को परीक्षा ली गई थी जिसमें 8 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। आज इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सबसे पहले 11वीं और 12वीं कक्षा के शिक्षकों के लिए परिणाम जारी किया गया है उसके बाद नवमी और 10वीं वर्ग के शिक्षकों के लिए, जबकि प्राथमिक शिक्षकों के लिए अभी परिणाम जारी नहीं किया गया है. B.Ed अभ्यर्थियों का मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद प्राथमिक शिक्षकों का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा और ऐसी संभावना है कि अक्टूबर माह तक सभी 1.70 लाग शिक्षकों के लिए परीक्षाफल जारी करके काउंसलिंग कर ली जाएगी और 2 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में समारोह आयोजित कर लाखों शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र दी जाएगी जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और अन्य मंत्री एवं पदाधिकारी शामिल होंगे.

बनेगा चुनावी मुद्दा

इस दिन को बिहार की महागठबंधन सरकार ऐतिहासिक बनाने जा रही है ताकि उसका लाभ आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में भी लिया जा सके और यह प्रचारित किया जा सके की लाखों शिक्षकों को हमने एक साथ नियुक्ति पत्र दिया है.

Share This Article