नवरात्री शुरु, मंदिरों और पूजा पंडालों में कलश स्थापन..
प्रथम दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की होती है पूजा
Desk- आज से शारदीय नवरात्रि की शुरूआत हो गई है. मां दुर्गा के विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में आज कलश स्थापन किया जा रहा है. कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जा रही है.
धार्मिक पंडितों के अनुसार कलश स्थापन के लिए 2 शुभ मुहूर्त हैं, एक सुबह में और दूसरा दोपहर में. पहले दिन देवी शैलपुत्री की पूजा करने से मनाचाहा जीवनसाथी, धन, यश, सुख, समृद्धि की प्राप्ति होती है. मां शैलपुत्री को गुड़हल का फूल चढ़ाते हैं, गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगाते हैं. इस बार की शारदीय नवरात्रि 9 दिनों की है.
नवरात्र में अधिकांश श्रद्धालु नौ दिनों तक मां दुर्गा का पाठ करते हैं और दिनभर उपवास रखकर शाम में फलाहार करते हैं, वहीं कई ऐसे भक्त भी हैं जो नवरात्र के पहले दिन और नौवे दिन उपवास करते हैं और मां की पूजा आराधना के बाद अन्न ग्रहण करते हैं. नवरात्र को लेकर मंदिरों में विशेष सजावट की जा रही है वहीं प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. नवरात्र के 10 वें दिन विजयदशमी मनाई जाती है और उसे दिन कई इलाकों में रावण दहन का कार्यक्रम भी होता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़ते हैं और उसे दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाते हैं.
Comments are closed.