पटना जिले के नगर पार्षद का मर्डर…

abhishek raj

Patna- बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना के बाढ से है ..यहां नगर परिषद के वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.

मिली जानकारी के अनुसार बाढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 के पार्षद परमानंद सिन्हा की अपराधियों ने बाजार समिति परिसर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए।अपराधियों ने हत्या को आत्महत्या का रुप देने के लिए वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल और दो गोली मृतक के हाथ में डालकर फरार हो गये।
बाजार समिति पहुंचे किसानों ने शव देख पुलिस सूचना दी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर बाढ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने छानबीन शुरु की है।

वहीं इस वारदात के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हैं,वहीं आसपास के लोग भी सदमे में हैं।

Share This Article