गेट और बाउंड्री फांदकर परीक्षा केंद्र जाती दिखी मैट्रिक की परीक्षार्थी, वीडियो वायरल

नवादा में 2 मिनट विलंब होने पर परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया गया था.

Desk

Patna :- बिहार में इन दोनों मैट्रिक की परीक्षा चल रही है और परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा समय को लेकर काफी सख्ती की जा रही है, निर्धारित समय से 1 मिनट विलंब पहुंचने पर भी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, इस वजह से कहीं परीक्षार्थी खतरों से खेलते हुए परीक्षाओं केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. इसका एक उदाहरण नवादा जिला का एक वायरल वीडियो को लिया जा सकता है, जिसमें 2 मिनट विलंब से पहुंचने पर महिला परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया तो वह गेट बंद कर अंदर गई.
यह मामला नवादा शहर के जेल रोड स्थित मध्य विद्यालय और कन्हाई इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र  का है. महज कुछ मिनट देर से पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र पर एंट्री बंद कर दी गई, जिसके बाद छात्राएं परीक्षा केंद्र का बंद गेट और दीवार फांद कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने लगीं। छात्र के गेट बंद कर अंदर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिभावक उसे इस काम के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वहीं परीक्षा केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मी उन परीक्षार्थियों को ऐसा करने से रोकती भी दिख रही हैं लेकिन अभिभावक किसी तरह छात्रा को परीक्षा केंद्र के अंदर भेजने में लगे हैं।
शिकायत के बाद दो परीक्षार्थी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।वही नवादा जिले के रजौली में लेट से पहुंचे परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र की बाउंड्री पर चढ़कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते दिखे। इस मामले में दो परीक्षार्थी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share This Article
Leave a Comment