Desk-
करीब 4 साल से युवक युवती एक दूसरे से प्रेम कर रहे थे परिवार वालों से छुपकर होटल भी जाते थे और सैर सपाटा भी करते थे, चोरी चुपके करीब 2 साल पहले दोनों ने मंदिर में शादी भी कर ली थी लेकिन परिवार वालों के सामने जाहिर नहीं कर रहे थे. दोनों के बीच सब कुछ बढ़िया चल रहा था इसी बीच युवक को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में प्लस टू स्कूल में शिक्षक की नौकरी लग गई, और फिर उसका व्यवहार बदलने लगा. वह अपनी प्रेमिका से दूरी बनाने लगा जिसकी वजह प्रेमिका ने उस पर सामाजिक रूप से शादी करने का दबाव बनाया. इस बीच प्रेमिका के बुलावे पर प्रेमी उससे मिलने आया और इसकी जानकारी परिवार वालों को मिल गई फिर सभी ने मिलकर दोनों की जबरदस्ती शादी कर दी, इस शादी के बाद लड़के के परिवार वाले बेहद नाराज हैं और लड़की को किसी भी सूरत में अपने घर में रखने को तैयार नहीं है उन्होंने लड़की के साथ मारपीट भी की है और इसकी शिकायत अब पुलिस में भी पहुंच गई है.
यह मामला बेगूसराय जिले के राजौरा इलाके का है. अवनीश और गुंजन कुमारी दोनों एक दूसरे से कई सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. कुछ दिन पहले अवनीश प्लस टू स्कूल में शिक्षक बन गया, इसके बाद उसने गुंजन कुमारी से दूरी बनानी शुरू कर दी, पर गुंजन किसी भी हालत में अवनीश से दूर नहीं होना चाहती थी इसलिए वह सार्वजनिक रूप से शादी को स्वीकार करने की बात कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों स्कूल में एक साथ मिले थे जिसकी जानकारी गुंजन के परिवार वालों को मिली और फिर आसपास के लोगों के साथ मिलकर परिवार वालों ने दोनों की शादी करवा दी. इस दौरान अविनाश शादी करने को तैयार नहीं था फिर भी जबरदस्ती उसकी शादी करवाई गई. शादी के बाद जब जब गुंजन अपने ससुराल गई तो वहां के परिवार वालों ने मारपीट कर भगा दिया और उससे पैसे की भी डिमांड की. अब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा है और पुलिस के मामले की छानबीन कर रही है.