BIHAR के लाल ने किया कमाल, 16 लाख के इनामी नक्सली को मारने वाले विक्की पांडे को राष्ट्रपति के हाथों मिला शौर्य चक्र
कोबरा बटालियन में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात हैं विक्की पांडे
Desk- 16 लाख के इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराने वाले बिहार के बेटे को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है. भोजपुर जिले के निवासी विक्की पांडे को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया है.
बताते चलें कि डिप्टी कमांडेंट विक्की पांडेय ने झारखंड के गुमला जिले में कोबरा कंपनी में तैनात हैं.उन्हौने टीम का नेतृत्व करते हुए 16 लाख के इनामी व जोनल कमांडर माओवादी को 3.5 किलोमीटर खदेड़ कर मार गिराया था। इस अदम्य साहस और वीरता के लिए विक्की पांडेय को शौर्य चक्र से नवाजा गया है।
विक्की पांडेय बिहार के भोजपुर जिला के शाहपुर के रहनेवाले हैं। विकी को शौर्य चक्र मिलने से परिवार के साथ ही पूरे इलाके के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
विक्की पांडे के पिता रामाकांत पांडेय बिहार पुलिस के सेवानिवृत पुलिस अफसर है। देशभक्ति की प्रेरणास्रोत इनके पिता भी रहे है।विक्की की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा पैतृक गांव शाहपुर नगर पंचायत के गोपालपुर में ही हुई है। वे शुरू से ही सुरक्षा बल्लू ने अपना करियर बनाना चाहते थे. उन्होंने कोबरा में रहते हुए कई नक्सलियों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन का नेतृत्व किया था और वे झारखंड के गुमला जिले में कोबरा कमांडो टीम का नेतृत्व करते हुए 16 लाख के इनामी को मार गिराया था। इस अदम्य साहस और वीरता के लिए पांडेय को शौर्य चक्र से नवाजा गया है।
Comments are closed.