लाठी के साथ प्रदर्शन करने वाले गुरूजी पर KK पाठक का चला चाबुक

Desk
By Desk

Desk-शिक्षा विभाग के अधिकारीयों के खिलाफ लाठी लेकर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर kk पाठक का चाबुक चला है. पाठक के निर्देश पर 20 शिक्षकों का वेतन रोकते हुए शो कॉज पूछा गया है और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर सख्त एक्शन लेने की बात कही गई है. इनके खिलाफ FIR भी दर्ज़ किया जा सकता है.kk पाठक के निर्देश पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने परिवर्तनकारी शिक्षक संघ को पत्र लिखा है. ये पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने शिक्षकों को किसी भी संगठन के बैनर तले अथवा एकल रूप से सरकार या विभाग के विरूद्ध धरना-प्रदर्शन करने पर पूर्व में ही रोक लगा दिया था। इसके बावजूद 10 मार्च को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शहर के खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शिक्षकों के बीच लाठी बांटी गई। जो शिक्षकीय चरित्र, दायित्व और आचरण के पूर्णतया प्रतिकूल है। आप सभी के द्वारा उक्त कृत्य विभागीय पदाधिकारियों को डराने एवं धमकाने के लिए किया गया।

बताते चलें कि डीईओ के खिलाफ शिक्षकों ने मुजफ्फरपुर में लाठी के साथ विरोध प्रदर्शन किया था.और स्कूल में निरीक्षण करने वाले अधिकारियो कि सेवा लाठी से करने की चेतावनी दी थी. इस मामले में kk पाठक के आदेश पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई शुरु हो गई है.

Share This Article