नियोजित शिक्षकों को देनी होगी परीक्षा, ACS केके पाठक ने जारी किया नया प्रारुप

Desk
By Desk

DESK:- बिहार के नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा पाने के लिए लगातार आन्दोलन कर रहे हैं और राज्य के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जल्द ही इन शिक्षकों को खुशखबरी देने की बात कही थी.अब सरकार इन नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने की योजना तैयार की है और इसके लिए सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होगी.इस परीक्षा को पास करने के लिए उन्हें तीन चांस दिया जाएगा.इस परीक्षा को पास करने वाले नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलायेंगे. अगर ये शिक्षक तीन बार में भी परीक्षा पास नहीं करते हैं तो फिर इनकी सेवा खत्म की जा सकती है.

इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने विशिष्ट शिक्षक नियमावली का प्रारूप बनाया है.इस लागू करने से पहले इसके प्रारूप को शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन जारी कर दिया है और आमलोगों से सुझाव मांगे हैं.कोई भी शिक्षक या अन्य व्यक्ति एक सप्ताह के अंदर अपना सुझाव विभाग को दे सकता है.ये सुझाव ईमेल आईडी- [email protected] पर भेज सकते हैं. इस सुझाव के बाद शिक्षा विभाग आवश्यकतानुसार प्रारूप में बदलाव कर सकता है.

इस प्रारूप में नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देने को लेकर जरूरी परीक्षा के बारे में जानकारी दी गयी है.इसके साथ ही प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्मयिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए वेतनमान ,उनके जिला के अंदर और बाहर तबादले के बारे में जानकारी दी गयी है.उन्हें कैसे पद से हटाया सकता है.इसके बारे में भी जानकारी दी गयी है.प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद को प्रतियोगिता परीक्षा से भरने की भी बात इस नियमावली में कही गई है.

बताते चलें कि बिहार के नियोजित शिक्षकों के संघ द्वारा यह लगातार मांग की जाती रही है कि बिना किसी परीक्षा के उन्हें राज्यकमी का दर्जा दिया जाए. अब सरकार के शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए जो नया प्रारूप तैयार किया है उस प्रारूप पर ये शिक्षक संघ  किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं.ये देखना लाजिमी होगा.

 

 

 

Share This Article