राजधानी पटना में जज के सुरक्षाकर्मी का हथियार और कारतूस गायब..

Desk
By Desk

Desk– बिहार के एक जज के सुरक्षाकर्मी की कार्बाइन और कारतूस की चोरी हो गई है इसकी शिकायत पटना रेलवे स्टेशन की जीआरपी में किया गया है, पर अभी तक हथियार का कुछ अता-पता नहीं चल पाया है.

मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज के अपर जिला जज-12 (ADJ) के बॉडीगार्ड धनजी गोंड की सरकारी कार्बाइन और 20 कारतूस की चोरी हो गई है.वे 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पटना सिटी में ड्यूटी पर थे। 15 दिसंबर को ड्यूटी खत्म होने के बाद वे आरा जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे थे. उन्होंने अपने हथियार और कपड़े को एक बैग में रखा, और वह प्लेटफार्म नंबर 5 पर ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान उनका बैग गायब हो गया. बैग में उनके कपड़े, एक सरकारी कार्बाइन और 20 गोलियों वाली मैगजीन थी.

सुरक्षाकर्मी धनजी गोंड ने पटना GRP में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी को भी खंगाल जा रहा है लेकिन अभी तक कोई किसी तरह का सुराग पुलिस की जांच टीम को नहीं मिला है. इस चोरी की वजह से सुरक्षाकर्मी धनजी की मुश्किलें बढ़ गई है.

Share This Article