Breaking :- हवाई सफर कर रहे लोगों के लिए लगातार आफत आ रही है, अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। यह हेलिकॉप्टर देहरादून से केदारनाथ जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ के पास गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें पायलट समेत 5 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची है.
हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की पुष्टि करते हुए कहा गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने हेलिकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी. हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन कंपनी का है। हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है।
बताते चलें कि इससे पहले 7 जून को केदारघाटी में एक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। तकनीकी खराबी आ जाने के कारण हेलिकॉप्टर को सड़क पर आपातकालीन स्थिति में लैंड कराना पड़ा था, और आज सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ जिसमें पायलट समय 5 लोगों की जान चली गई.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना को लेकर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं.